नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Raw Mango Chutney Recipe In Hindi: भोजन की थाली के साथ परोसी गई कच्चे आम की चटनी, ना सिर्फ मुंह का स्वाद अच्छा करती है बल्कि भूख बढ़ाकर सेहत को भी कई गजब के फायदे देती है। विटामिन सी और फाइबर से भरपूर इस चटनी को खाने से इम्यूनिटी बूस्ट और पाचन में सुधार होता है। जिससे कब्ज, सूजन, अपच और दस्त जैसी परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद विटामिन सी फ्री रेडिकल्स से लड़कर त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करता है। अगर आप भी कच्चे आम की चटनी बनाने का देसी तरीका जानना चाहते हैं तो फॉलो करें ये आसान रेसिपी।कच्चे आम की चटनी बनाने के लिए सामग्री -3 कप हरा धनिया -1 कप पुदीने के पत्ते -2 छोटे चम्मच कटी हुई हरी मिर्च -2 इंच लंबा अदरक का टुकड़ा -1-2 लहसुन की कलियां -½ कप छिले और कटे हुए हरे कच्चे आम -½ छोटा चम्मच नमक -¼...