नई दिल्ली, मई 18 -- रोज के खाने में स्वाद के साथ सेहत का तड़का लगाना जरूरी होता है। इसीलिए खाने के साथ अचार, चटनी, रायता और सलाद जैसी चीजों को बनाया जाता है। जो सेहतमंद होने के साथ ही टेस्टी भी हों। खीरे से सलाद और रायता तो बहुत खाया होगा। लेकिन एक बार खीरे से बना ये किमची सलाद खाकर देखें। जो ना केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि टेस्ट में भी लाजवाब है और रोज के खाने को और भी ज्यादा टेस्टी बना देगा। सीख लें बनाने का तरीका।खीरा किमची सलाद बनाने की सामग्री दो से तीन खीरा नमक स्वादानुसार एक गाजर दो स्प्रिंग अनियन ड्रेसिंग के लिए कुटी लाल मिर्च डेढ़ चम्मच गुड़ पाउड डेढ़ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च एक लहसुन एक चम्मच विनेगर एक चम्मच सोया सॉस तिल का तेल एक से दो चम्मचखीरा किमची सलाद बनाने की रेसिपी -सबसे पहले खीरे को धोक अच्छी तरह से गोल साइज में का...