लखनऊ, जून 23 -- मड़ियांव में खाने के बिल को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने फूड स्टॉल संचालक की पिटाई कर दी। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। अलीगंज सेक्टर-सी निवासी रिंकू साहू इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्टॉल लगाते हैं। पीड़ित के मुताबिक अनुराग तिवारी अक्सर कई लोगों के साथ आता है पर खाने का पेमेंट नहीं करता। शुक्रवार को भी आरोपित पत्नी, दोस्त संजू, आनन्द और रविंद्र के साथ आया था। बिल मांगने पर आरोपित ने मारपीट करते हुए धमकी दी। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...