मेरठ, अप्रैल 26 -- परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित सालासर बालाजी होटल में शुक्रवार शाम तीन युवकों ने कर्मचारियों से मारपीट करते हुए तोडफोड कर दी। आरोपी युवकों ने होटल में खाना खा रही महिलाओं से साथ भी अभद्रता की। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। होटल संचालक ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मोदीनगर के गोविंदपुरी निवासी अभिषेक शर्मा का भूडबराल में सालासर बालाजी होटल है। अभिषेक शुक्रवार को किसी काम से बाहर गया था। तहरीर के अनुसार शुक्रवार शाम भूडबराल निवासी अभिनव शर्मा पुत्र देवदत्त कई दिनों से होटल पर खाना खाने आ रहा था खाने के रूपये मांगने पर कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करता था। जिसकी शिकायत होटल मालिक अभिषेक ने अभिनव के माता पिता देवदत्त से कर दी उन्होनें अभिनव को समझाने ...