नई दिल्ली, जून 1 -- Edible Oil Price: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने कच्चे पाम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर मूल सीमा शुल्क को पहले के 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया। यह फैसला वित्त मंत्रालय की नई अधिसूचना के तहत तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है। इससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि सरकार का उद्देश्य खाना पकाने के तेलों की कीमतों में कमी लाना और घरेलू प्रोसेसिंग उद्योगों की सुरक्षा करना है। वर्तमान में, भारत घरेलू खाद्य तेल की अपनी मांग का 50 प्रतिशत से अधिक आयात करता है।एसईए ने क्या कहा? रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा के अनुसार, सरकार ने कच्चे खाद्य तेलों पर मूल...