जहानाबाद, नवम्बर 15 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शकूराबाद थाना क्षेत्र के दरोगा विगहा गांव की निवासी 16 वर्षीया सोनाली कुमारी नामक एक लड़की की शनिवार की सुबह पइन में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से उक्त लड़की के परिवार में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि ऊक्त लड़की के माता-पिता खेत में धान की कटनी का काम करने गए थे। सुबह करीब 10 बजे वह अपने मां-बाप के लिए खाना लेकर जा रही थी। रास्ते में एक पइन है जिसकी कुछ दिन पहले जेसीबी से उड़ाही हुई थी। उसमें काफी पानी भरा हुआ है। बताया गया है कि खेत में जाने के दौरान बच्ची संभवत: पैर धोने के उद्देश्य से पइन के पास गई और उसी दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चली गई। हल्ला हुआ कि एक लड़की डूब गई है। दौड़े - दौड़े लोग आए और फिर शव को लोगों ने बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए लाया गया लेकिन डॉक्...