मैनपुरी, फरवरी 10 -- थाना क्षेत्र के जसराना औंछा मार्ग पर नगला दुर्जन चौराहे के निकट दूध ले जा रही गाड़ी ने 9 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की तहरीर पर दूध गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम कठेंगरा निवासी चंपाराम पुत्र दिवारी लाल ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 9 फरवरी की शाम 5:30 बजे उसका 9 वर्षीय पुत्र बीकेश अपने बाबा को खाना देने खेत पर लगी सबमर्सिबल पर जा रहा था। जैसे ही वह नगला दुर्जन चौराहे के निकट पहुंचा। तभी तेज रफ्तार दूध गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक दूध गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना पाकर थाना प्रभारी अनुज चौहान...