नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Smart Refrigerator: स्मार्ट रेफ्रिजरेटर आज के समय में तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। इनमें एडवांस तकनीक मौजूद होती है, जो खाने-पीने की चीजों को लंबे समय तक फ्रेश रखने में मदद करती है। स्मार्ट फ्रिज को आप मोबाइल ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें टेम्प्रेचर को आसानी से सेट किया जा सकता है। इसमें इन्वर्टर तकनीक, फास्ट कूलिंग, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए होते हैं। इनकी स्टोरेज भी ज्यादा होती है, जिसमें ज्यादा सामान स्टोर किया जा सकता है। इसकी कीमत 69,990 रुपये है, जिसे हर महीने 5,833 रुपये की EMI के साथ ऑर्डर किया जा सकता है। यह एक प्रीमियम और स्मार्ट फ्रिज है, जो बड़े परिवारों के लिए एकदम सही है। इसमें 596 लीटर की बड़ी क्षमता और फ्रॉस्ट-फ्री तकनीक है, जिससे बर्फ जमने की समस्या नहीं होती। इसका 100% कन्वर्टिबल फीचर जरूरत क...