कुशीनगर, फरवरी 16 -- तुर्कपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्चविद्यालय के हीरक जयंती पर दुदही ब्लॉक के नोडल विद्यालय पारसनाथ महाविद्यालय जंगल घोरठ में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय विविध प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। दूसरे दिन खो-खो, रस्सा-कसी व दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग कर जीत हासिल किया और जिला स्तरीय खेलों में स्थान बनाया। 100, 200 और 400 मीटर दौड़, रस्सा-कसी एवं खो-खो प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसमें कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर, कंपोजिट विद्यालय बतरौली धुरखड़वा, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर, किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगल घोरठ, पुष्कर इंटरमीडिएट कॉलेज जंगल घोरठ व एसएमडी स्कूल दुदही के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसके पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ...