आगरा, जून 3 -- शहर के मोहल्ला नबाव की गली खाई में सिलेंडर से गैस रिसाव होने के बाद घर में लगी आग से गंभीर रूप से घायल मां-बेटे की मौत हो गई है। आग में बुरी तरह झुलसी मां को उपचार के लिए दिल्ली ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बेटे ने भी सोमवार की सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार को मोहल्ला नवाब में एक ही परिवार में दो मौत से कोहराम मच गया। गत रविवार को गली खाई के निवासी फारूख के घर में सिलेंडर से हुए गैस रिसाव के बाद घर में आग लग गई। जिसमें फारूख की 45 वर्षीय पत्नी हुस्ना बानो, 16 वर्षीय पुत्र साहिल व 10 वर्षीय भतीजा हमला पुत्र नसीर बुरी तरह झुलस गए। परिजन तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल तीनों को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडीकल कालेज रेफर कर दिया...