लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- खाना बनाने समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगते देखकर परिजनों ने जलता सिलेंडर घर के बाहर रोड़ पर फेंक दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने आग पर कड़ी मशक्कत से कामयाबी पाईं। कस्बा भीखमपुर निवासी रामगोपाल श्रीवास्तव के घर मंगलवार रात गैस सिलेंडर पर पत्नी आशा खाना बना रही थी। गैस रिगुलेटर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। आशा के शोर मचाने पर पड़ोसियों की मदद से जलते सिलेंडर को घर से बाहर रोड़ पर फेंक दिया गया। गैस सिलेंडर फटने के डर से पास पड़ोसियों धड़कने बढ़ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाने में कामयाबी पाई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...