गोरखपुर, जुलाई 11 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज स्थित दुर्गावती हास्पिटल की तीसरी मंजिल के एक कमरे में खाना बनाने वाली 19 वर्षीय चांदनी भारती ने शुक्रवार को 12 बजे दिन में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर सीओ दरवेश कुमार व कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई की है। पुलिस ने कमरे से मृतक का मोबाइल फोन कब्जे में लिया है। चांदनी लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती है। मृतक की मां शोभा देवी ने बताया कि चांदनी घरों में खाना बनाने का काम करती है। दुर्गावती हास्पिटल में कार्यरत एक चिकित्सक दंपति का भी खाना बनाती थी। शुक्रवार को ग्यारह बजे किसी के घर में खाना बनाकर अपने घर चली गई। 12 बजे अपनी मां से हास्पिटल जाने की बात कहकर हास्पिटल पहुंची और हास्पिटल के तीसरे माले पर स्थित एक कमरे फंखे से फंदा लग...