उरई, अक्टूबर 22 -- माधौगढ़। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर में मंगलवार को खाना बनाने को लेकर ससुर व बहू में विवाद हो गया। दोपहर में बहू ने कमरे के अंदर लगे हुक में रस्सी बांध कर आत्महत्या कर ली। कमरे के अंदर पहुंचे पति ने पत्नी को फंदे से लटके देख शोर मचाया तो पहुंचे परिजनों ने पुलिस व मायके वालों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के भाई मध्यप्रदेश के मिहोना(भिंड) निवासी मंगल सिंह ने पति, सास,ससुर,व ननद के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने ससुर व पति को हिरासत ले लिया है। माधोगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी दीपू दोहरे, पत्नी किरन देवी, पुत्र नेहाल, रियांश के साथ कानपुर देहात के खानपुर में पानी पूड़ी का धंधा करता है। दीपू बच्चों को लेकर दीपावली मनाने घर आया था। मंगलवार सुबह किरन देवी का ससुर मन...