बांदा, दिसम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में खाना बनाने को लेकर बड़ी बहन से हुए विवाद पर छोटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी 15 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री अशोक ने गुरुवार की दोपहर आटारी के ऊपर छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगा लिया। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो आनन फानन फंदा काट कर उसे नीचे उतार लिया। जीवित होने की आशंका पर उसे सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने बताया कि खाना बनाने को लेकर लक्ष्मी का बड़ी बहन से विवाद हो गया। इसी से नाराज होकर उसने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। कोतवाली प...