कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, संवाददाता। नौबस्ता में खाना बनाने को लेकर पत्नी का पति से विवाद हो गया। जिसके बाद पत्नी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहरा मच गया। नौबस्ता के सिमरा गांव निवासी अविनाश पाल ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करते हैं। परिवार में 24 वर्षीय पत्नी सोनी, दो बच्चे अश्वनी और सात माह का बउआ है। परिजनों ने बताया कि रविवार को सोनी का अपने पति अविनाश से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पति सब्जी लेने बाजार चला गया। इस बीच सोनी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब पति सब्जी लेकर घर लौटा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। तत्काल उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि पति से विवाद के बाद पत्नी ने आत्महत...