बिहारशरीफ, अप्रैल 25 -- खाना बनाने के दौरान लगी आग, झुलसकर महिला की गयी जान बचाने के दौरान पति भी हुआ घायल, पटना में चल रहा इलाज चंडी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है घटना बिहारशरीफ, एक संवाददाता । चंडी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में गुरुवार को खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक महिला की झुलसकर मौत हो गयी। मृतका सुनील कुमार की 46 वर्षीया पत्नी रूबी कुमारी थी। घटना के वक्त वह रसोईघर में खाना बना रही थी। पत्नी को बचाने के दौरान पति भी घायल हो गया। उसका इलाज पटना में चल रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि खाना बनाते समय गैस चूल्हे या दीए की लौ से महिला के कपड़े ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते वह आग की लपटों में घिर गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में मौजूद पति दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। रूबी की घटनास्थल...