बाराबंकी, अप्रैल 29 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना के मुहारी गांव में सोमवार की सुबह खाना पकाने के दौरान अचानक प्रेशर कूकर में विस्फोट हो गया। जिससे वहां मौजूद युवती गंभीर रूप से झुलस गई। युवती की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। मुहारी गांव में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे लक्ष्मी (22) पत्नी प्रदीप कुमार रसोईघर में खाना पका रही थी। प्रेशर कूकर में दाल पक रही थी। अचानक प्रेशर कूकर तेज आवाज के साथ फट गया। वहां मौजूद लक्ष्मी पर गर्म दाल गिरी तो वह चीख पड़ी। शोर सुनकर परिजन रसोईघर में पहुंचे। घटना से घर में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन उसे सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...