कोडरमा, नवम्बर 25 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हीरोडीह पंचायत के कोसमाडीह में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान अर्जुन यादव के घर चिंगारी से पुआल में आग लग गई। घटना मंगलवार की बताई गई है। इसके बाद अपरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर विभाग के चंद्र मांझी, जामेश्वर राम और किशोर कुमार पासवान दलबल के साथ पहुंचे और आज पर काबू पाया। बताया गया कि बड़ी घटना टल गई। पूरा घर सुरक्षित और पुआल को भी बचा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...