छपरा, अप्रैल 6 -- दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव में खाना बनाने के दौरान झोपड़ीनुमा मकान में लगी भीषण आग में हजारों रुपये मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने का असली कारण गैस सिलेंडर लीकेज बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, मदनसाठ गांव निवासी श्रीराम सिंह की पत्नी अपने झोपड़ीनुमा मकान में रविवार की सुबह करीब दस बजे खाना बना रही थी, तभी गैस सिलेंडर से अचानक तेज लपटें निकली और देखते हीं देखते झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने दाउदपुर थाना पुलिस को सूचित कर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी व स्थानीय लोगों के घण्टों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। पीड़ित श्रीराम सिंह ने बताया कि अगलगी में झोपड़ी समेत करीब पां...