कटिहार, नवम्बर 22 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में गुरुवार देर शाम खाना बनाने के दौरान आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है। पीड़ित बीबी जुम्नी और सवेरा खातून ने बताया कि वे खाना बना रही थीं, तभी अचानक चूल्हे से आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दोनों घर आग की चपेट में आ गया। घर में रखा लगभग पचास हजार रुपये नकद सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही पार्षद प्रतिनिधि इनामुल हक मौके पर पहुंचे और अंचल पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दोनों घर पूरी तरह खाक हो चुके थे। राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार रजक ने बताया कि प्रभावित दोनों परिवारों को डिग्निटी ...