पूर्णिया, नवम्बर 13 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। बुधवार को दिन के 12:30 बजे खाना बनाने के क्रम में सिलेंडर फटने से चार घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं घर का सारा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। घटना जलालगढ़ प्रखंड हांसी बेगमपुर पंचायत के जिंदापुर वार्ड नंबर 14 की है। इस घटना में सात लाख रुपया नकद एवं जमीन के सारे कागजात जल गए। आग लगने की खबर मिलते ही जलालगढ़ थाना एवं कसबा थाना से दमकल आग बुझाने के लिए पहुंची। ‌तब जाकर आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवारों में मो. असगर एवं सफीना ने बताया कि नकद रुपया एवं जमीन का कागजात भी जल गया। अन्य पीड़ित परिवारों में मो. अनवर, मो. जुल्फिकार, मो. मन्नान शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही अंचल से कर्मचारी सरवन कुमार वहां पहुंचकर जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...