कटिहार, दिसम्बर 19 -- मनसाही, एक संवाददाता। खाना बनाने के क्रम में लगी आग से एक परिवार के आशियाने जलकर खाक हो गए।घटना मनसाही थाना क्षेत्र के साहेबनगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में पीड़ित सरवन पोद्दार के साथ घटी। आग पर स्थानीय ग्रामीणों एवं मनसाही थाने के दमकल की गाड़ी से काबू पाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित सरवन पोद्दार की पत्नी गुरुवार की सुबह 11 बजे के आसपास घर में खाना बना रही थी कि इसी कम में वह कुछ समय के लिए ट्यूबवेल पड़ गए थी इसी दरमियान आग उनके घर पर पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग की लफ्ट इतनी तेज थी कि पीड़ित अपने घर का कोई भी सामान बचा नहीं पाया। आग से नगदी, जेवरात, बर्तन, फर्नीचर सहित सभी कपड़े भी जलकर खाक हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी ...