भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। झारखंड के गोड्डा मेहरमा पट्टीचक निवासी आशीष कुमार की पत्नी सोनी कुमारी (26) की जेएलएनएमसीएच मायागंज में इलाज के क्रम में मौत हो गई। सोनी देवी आठ जनवरी को अपने घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस लीक हो जाने की वजह से लगी आग में झुलस गयी थी। सोनी को बचाने में उसका पति आशीष कुमार भी घायल हो गया था। आशीष ने बताया कि पहले उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लाया गया था। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था। पटना में स्थिति में सुधार न होता देख सोनी को फिर से इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। बरारी थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...