हाजीपुर, अगस्त 12 -- पातेपुर,संवाद सूत्र। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिगांव थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी गांव में खाना बनाने के क्रम में आग लगने से तीन घरों के नगद चालीस हजार रुपए समेत लाखों के सामान जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इस मौके पर समाजसेवी राजेश पासवान ने पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया गया। मिली जानकारी अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के लदहो पंचायत के वार्ड नंबर 02 में खाना बनाने के क्रम में सोमवार को अचानक आग लग गई। आगलगी की घटना में पड़ोस के दो झोपड़ी जलकर खाक हो गया। आग लगी की घटना में-उपेन्द्र पासवान, सुरेश पासवान, त्रिभुवन पासवान पिता स्व.फगुनी पासवान, रामू पासवान पिता स्व. शिवजी पासवान के घर के नगद राशि के लाखों के सामान जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल...