लखनऊ, अक्टूबर 6 -- बंथरा इलाके के रामचौरा गांव में रविवार रात एक घर में खाना बनाते समय एक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग पास रखे दूसरे सिलेंडर तक फैल गई, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सरोजनीनगर अग्निशमन केंद्र की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों सिलेंडरों को घर से बाहर निकाल दिया था और आग को आंशिक रूप से बुझा दिया था। दमकल कर्मियों ने शेष आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। गांव निवासी रामस्वरूप के मुताबिक रात करीब 9 बजे उनकी पत्नी खाना बना रही थीं, तभी गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने बगल में रखे दूसरे गैस सिलेंडर को भी चपेट में ले लिया। अचानक लगी आग से परिवार के सदस्य दहशत में आ गए और तुरंत घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई...