प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्धा की खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आने से जलकर मौत हो गई। चौक गंगादास निवासी 75 वर्षीय लीला खन्ना शुक्रवार को घर में खाना बना रही थीं। जानकारी के मुताबिक गैस जलाने के दौरान उनके कपड़े में आग लग गई। शोर सुनकर जब परिजन पहुंचे तो किसी तरह आग को काबू किया लेकिन तब तक वृद्धा 80 फीसदी से भी अधिक जल चुकी थीं। आननफानन में परिजन एसआरएन अस्पताल ले कर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...