उन्नाव, अगस्त 30 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के बीघापुर कस्बे में 20 अगस्त को खाना बनाते समय झुलसी युवती की इलाज के दौरान शुक्रवार रात मौत हो गई। आकांक्षा पुत्री राजेश मिश्रा 20 अगस्त दिन बुधवार को घर में खाना बना रही थी, इसी बीच आग की चपेट में आने से झुलस गई थी। परिजन उसे सौ शैय्या अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर स्थिति में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया। जहां उस इलाज चल रहा था। शुक्रवार रात युवती ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...