गाजीपुर, सितम्बर 1 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के महुरसा गांव में रविवार की रात में चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान पास में खेल रही मासूम चूल्हे में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन इलाज के लिए सीएचसी सैदपुर ले गए लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महुरसा निवासी राजकुमार की पत्नी घर में ही चूल्हे पर खाना बना रही थी। उस समय तीन साल की रूही वहीं पर खेल रही थी। खेलते-खेलते उसका संतुलन बिगड़ा और वो चूल्हे में जा गिरी। जिससे उसके सीना सहित शरीर का करीब 40 फीसदी हिस्सा झुलस गया। ये देख उसकी मां ने फौरन उसे बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सक के प्राथमिक उपचार से उसे कुछ राहत मिली तो परिजन घर लेकर चले आए। सोमवार को हालत ज्यादा बिगड़ गई तो फौरन लेकर सैदपुर सीएचसी ...