लखीमपुरखीरी, मई 4 -- ओयल। चौकी क्षेत्र के ग्राम जाम मुबारकपुर में शाम लगभग 6 बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गांव निवासी शैलेंद्र पुत्र गांगाराम के परिजन ने बताया कि शाम करीब छह बजे घर पर महिलाए ही थी। मां गैस पर खाना बना रही थी, अचानक सिलेंडर की पाइप से हुए गैस रिसाव से आग पकड़ ली। गैस सिलेंडर से भड़की आग से सभी महिलाएं शोर मचाते हुए घर के बाहर भाग कर जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया घर मे रखा भूसा लकड़ियां भी काफी तेज जलने लगीं। महिलाओं का शोर सुन कर आस-पास के ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस व दमकल की गाड़ी को भी सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...