बदायूं, अप्रैल 14 -- हजतरपुर क्षेत्र के गांव हसौरा में गांव घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई और घर में रखा सारा सामान जल गया। गांव के रहने वाले प्रेम नारायण की पत्नी प्रीतम देवी रोज की तरह गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर से अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर प्रीतम देवी और उनके परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह घर से बाहर निकलकर जान बचाने में कामयाब हुए। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े और बिना देर किए आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग में घर का सामान,...