लखनऊ, सितम्बर 20 -- हुसैनगंज के छितवापुर में शुक्रवार सुबह अधिवक्ता ब्रजेश सोनकर के घर में गैस लीकेज से आग लग गई। हादसे में अधिवक्ता की भाभी झुलस गईं। वहीं, अग्निशमन कर्मियों ने एक दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक घर में खाना बन रहा था। एक गैस सिलिंडर से दो चूल्हे जल रहे थे। तभी अचानक गैस लीक हो गई और किचन में आग लग गई। परिवार में कोई कुछ समझ पाता तब तक आग विकराल हो चुकी थी। किचन और घर से सभी लोग बाहर आ गए। लेकिन अधिवक्ता की भाभी किचन से भागते समय समय आग की चपेट में आ गईं। परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत सूचना पर कुछ ही देर में एक दमकल के साथ मौके पर पहुंचे गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया। एफएसओ के मुताबिक हादसे में ए...