बदायूं, जून 2 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय आग लगने से झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। विवाहिता की मौत से उसके ससुराल और मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है। मामला सहसवान कोतवाली के रामजीतनगला गांव का है। यहां के रहने वाले प्रीतम की 35 वर्षीय पत्नी गुड्डो रविवार को गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक आग लग गई, जिसमें वह झुलस गईं। परिवार के लोग उन्हें गंभीर हालत में सहसवान अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां गुड्डो की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। गुड्डो की मौत की खबर ससुराल वालों ने उनके मायके वालों को दी...