गोपालगंज, जून 25 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भैसही गांव में बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग से चार आवासीय घर जलकर राख हो गए। अगलगी की यह घटना खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उड़ी चिंगारी के कारण हुई बताई जा रही है। घटना में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव की उर्मिला देवी बुधवार दोपहर चूल्हे पर खाना बना रही थीं। इसी दौरान उड़कर आई एक चिंगारी ने उनके फूस व कर्कटनुमा मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक वे कुछ समझ पातीं, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के तीन अन्य घरों को भी लपेटे में ले लिया। आग की लपटें देख गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभ...