सीतापुर, अप्रैल 21 -- सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुर में खाना बनाते समय घर में लगी आग से सिलेंडर फट गया। घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुर में गांव के निकट बने गार्गी के घर खाना बनाते समय आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच घर में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया गैस सिलेंडर फटने से उसकी चपेट में आने से मोहित पुत्र सुंदर लाल 22 वर्ष, अर्जुन सिंह पुत्र सुत्तन सिंह 12 वर्ष निवासी ग्राम शहजादपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को नजदीकी सामुदायिक...