कौशाम्बी, जून 22 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में पखवाड़े भर पहले खाना बनाते वक्त आग से झुलसी किशोरी ने रविवार की भोर दम तोड़ दिया। उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। टिकरा निवासी त्रिभुपाल सिंह किसानी करते हैं। उनकी 17 साल की बेटी सात जून को घर पर खाना बना रही थी। इस दौरान घरेलू गैंस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग की चपेट में आकर झुलस गई थी। मेडिकल कॉलेज से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया था। हालांकि, परिजनों ने प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां रविवार की भोर उसकी सांसें थम गईं। मौत की मनहूस खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पीड़ित परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े। पीड़ितों को ढाढ़स बंधाने के लिए उनके घर पर पड़ोस...