बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र के उड़गइया गांव में गत 28 नवम्बर की सुबह रसोईघर में खाना बनाते वक्त आग में झुलसी महिला 16 दिनों के बाद जिन्दगी की जंग हार गई। रोशनी (25) पत्नी सुनील विश्वकर्मा का इलाज मेडिकल कॉलेज अयोध्या में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव में मातम फैल गया। परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार सरयू घाट पर कर दिया। बता दें कि गत 28 नंबवर को हुई घटना में पत्नी रोशनी को बचाने के प्रयास में उनके पति सुनील भी झुलस गये थे। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आग पर काबू पाया था। रोशनी की शादी दो वर्ष पूर्व सुनील के साथ हुई थी। दोनों का आठ माह का एक बेटा भी है। घटना के दिन रोशनी खाना बनाने के लिए किचन में गैस जलाने गई थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही माचिस जलाई तो पूरे कमरे में सिल...