कानपुर, अक्टूबर 13 -- सेन पश्चिम पारा के पिपरगवां गांव में रविवार रात गैस चूल्हे पर खाना बना रही महिला आग की चपेट में आ गई। मां को जलता देख बच्चे बचाने दौड़े तो वे भी झुलसने लगे। चीख पुकार सुन पति व भतीजे कंबल लेकर बचाने दौड़े, तो विकराल आग ने उन्हें भी चपेट में ले लिया। लपटें उठती देख ग्रामीणों ने पानी व कंबल डालकर सभी को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में सभी को उर्सला रेफर कर दिया गया। पांचों की हालत नाजुक बनी हुई है। पिपरगवां निवासी 45 वर्षीय मजदूर यूसुफ उर्फ पत्तर की पत्नी 40 वर्षीय अफसाना रविवार रात करीब 10 बजे गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। तभी अचानक वह आग की चपेट आकर तेज लपटों के बीच जलने लगी। मां को जलता देख पास में मौजूद बेटे 12 वर्षीय मिराज व आठ वर्षीय मैकस आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वे दोनों भी आग क...