लखनऊ, जनवरी 23 -- शहर में होटल-रेस्टोरेंट में खाना पीना और अस्पतालों में इलाज कराना जल्द ही और महंगा हो सकता है। लखनऊ नगर निगम नर्सिंग होम, अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी, होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, जलपान गृह और ईटिंग हाउस के लाइसेंस शुल्क में बड़ी बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस संबंध में तैयार प्रस्ताव 27 जनवरी को नगर निगम सदन की बैठक में रखा जाएगा, जहां इस पर अंतिम फैसला होगा। प्रस्ताव के मुताबिक होटल, रेस्टोरेंट और जलपान गृह के लाइसेंस शुल्क में 5 गुना तक बढ़ोतरी की जा रही है। 20 बेड से अधिक क्षमता वाले होटल और गेस्ट हाउस का लाइसेंस शुल्क जहां अभी Rs.3000 है, उसे बढ़ाकर Rs.15000 करने का प्रस्ताव है। वहीं 20 बेड से कम क्षमता वाले का लाइसेंस शुल्क Rs.2000 से बढ़ाकर Rs.10000 किया जाएगा। इससे होटल कारोबारियों की लागत बढ़ेगी, जिसका अस...