चक्रधरपुर, जून 1 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर लोको कॉलोनी झोपड़ी बस्ती में बीती रात पत्नी ने खाना बनाने से मना करने पर पति ने उसकी लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दिया। यह घटना शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे की है। लोको कॉलोनी के माता मंदिर के पीछे स्थित झोपड़ी बस्ती में रहने वाले शंकर सोय ( 35 वर्ष) कल रात रोज की भांति काम करके नशे की हालत में घर वापस लौटा और पत्नी सुकुरमनी (50 वर्ष ) को खाना बनाने के लिए कहा। शुकुरमनी के द्वारा खाना बनाने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए शंकर ने उसे घर में रखे लाठी से जमकर प्रहार करना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने का बाद आज चक्रधरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी शंकर...