मैनपुरी, मई 6 -- ग्राम महानंदपुर धुवैया में दो बहनों की शादी एक साथ हो रही थी। दूसरी पुत्री की बारात फर्रुखाबाद क्षेत्र के एक गांव से आई तो किसी बात पर विवाद हो गया। इस मामले की पंचायत हुई इसके बाद निकाह का कार्यक्रम किया गया। इसी बीच हुई बारातियों को खाना देरी से मिला तो पुन: विवाद शुरू हुआ। बारातियों, घरातियों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी संपन्न कराई। मामला क्षेत्र के ग्राम महानंदपुर धुवैया से जुड़ा है। गांव निवासी अल्ली बंजारे की दो पुत्रियों की शादी सोमवार की रात थी। एक पुत्री की शादी गांव के ही युवक के साथ तय हुई थी। जबकि दूसरी पुत्री की शादी जनपद फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज स्थित ग्राम रायपुरा निवासी मुन्ना पुत्र पप्पू से तय हुई थी। ग्राम रायपुर से आई बारात में किसी बात को लेकर...