संवाददाता, फरवरी 16 -- Wife killed husband: लखनऊ में एक पति ने बाजार से सब्‍जी ला# ने के थोड़ी ही देर बाद अपनी पत्‍नी से खाना जल्‍दी देने को कहा तो झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि उस वक्‍त सब्‍जी काट रही पत्नी ने पति के सीने में चाकू घोंप दिया। प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। शराब के नशे में घर लौटे प्रॉपर्टी डीलर का पत्नी से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। सीने में चाकू लगने पर युवक को घायल मान परिवार वाले अस्पताल ले गए, जहां मौत की पुष्टि हो गई। गाजीपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। लखनऊ के इन्दिरानगर बी-ब्लॉक निवासी शावेज प्रॉपर्टी डीलर था। शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे पत्नी रजिया बानो ने फोन कर शावेज से सब्जी लाने के लिए कहा। रात करीब 9:30 बजे शावेज घर पहुंचा। कुछ देर बैठने के बाद वह पत्नी से जल्दी खाना देने ...