लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, संवाददाता। कैसरबाग बस स्टेशन के पास खाना खिलाने के बहाने से दुकानदार को उसके साथियों ने बुलाया। बातचीत करते हुए आरोपित दुकानदार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में लेकर गए। जहां डण्डे से वार करने के बाद चाकू से हमला किया। पीड़ित ने वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। अमीनाबाद निवासी करन सोनकर के मुताबिक 26 जून की रात दस बजे वह घर के पास घूम रहा था। इस बीच गन्नू सोनकर ने उसे आवाज देकर बुलाया। गन्नू के साथ साहिल सोनकर, वीर और राहुल थे। करन को साथ लेकर चारों लोग कैसरबाग बस स्टेशन के पास गए। पूछने पर बताया कि खाना खाने चल रहे है। पीड़ित के मुताबिक बस स्टेशन के पास पहुंचने के बाद उसे जिला पंचायत कार्यालय परिसर में ले जाया गया। जहां गन्नू, राहुल, वीर और साहिल ने मिल कर मारपीट की। डण्डे से पीड़ित के पैर पर कई वार किए। फ...