गोरखपुर, अप्रैल 17 -- हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बड़हरा निवासिनी उषा देवी ने हरपुर बुदहट थाने पर अपने पड़ोसी दम्पति पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता उषा देवी पत्नी दिनेश शुक्ला ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुधवार को पड़ोसी दम्पति राजू शुक्ला और उनकी पत्नी पूजा शुक्ला को जब उन्होंने अपने घर पर खाना खाने की बात कही तो दोनों ने मिलकर मुझे और मेरे पति दिनेश शुक्ला और मेरे पुत्र आदित्य शुक्ला को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मारपीट के आरोपी पति पत्नी पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...