आगरा, नवम्बर 26 -- थाना एकता क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक परिवार बाहर खाना खाने गया था। घर में गैर मौजूदगी का फायदा उठा कर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। सूटकेस का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण और करीब 40 हजार रुपये चुरा ले गए। पीड़ित राजेश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर की रात वे परिवार के साथ बाहर खाना खाने गए थे और करीब 8 बजे लौटे। अगली सुबह सफाई के दौरान उनकी पत्नी राधा शर्मा को सूटकेस का ताला टूटा मिला। उसमे रखे सोने-चांदी के आभूषण और 40,000 रुपये गायब मिले। इससे पहले भी 12-13 दिन पूर्व इसी घर से 35,000 रुपये चोरी हो चुके हैं। लगातार दो बार हुई वारदात से परिवार दहशत में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...