हाथरस, जुलाई 10 -- सासनी, संवाददाता । आगरा अलीगढ़ रोड स्थित न्यू बिजलीघर के पास तिरंगा होटल पर नामजदों ने खाना खाकर खाने के पैसे न देकर कहा सुनी की और गालियां देते हुए धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में पुलिस से की है। बुधवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए मुहल्ला पथवारी निवासी संजय गुप्ता ने कहा है कि आगरा अलीगढ़ रोड पर तिरंगा होटल चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वर्तमान में अपने ढाबे पर ही रहता है। पीड़ित ने तहरीर मे पड़ित ने कहा है कि मंगलवार को अजरोई निवासी नामजद आया और अपने साथ भोजगढ़ी निवासी अज्ञात को लेकर आया। मना करने के बाद भी ढाबे पर जबरन शराब पी और जब कि वह पहले से शराब पीये हुए थे। दोनों ने छह सौ रूपये का खाना खाया। पीड़ित ने तहरीर में कहा है कि पूर्व में वह तीन सौ रूपये तथा काफी समय पूर्व पंद्रह सौ रूपये उधारी के चले...