शाहजहांपुर, सितम्बर 21 -- यूपी के शाहजहांपुर में शराब के नशे में पति-पत्नी के विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार सुबह धान के खेत में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने मौके का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका के भाई की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। धनकपुर गांव निवासी 70 वर्षीय कल्याण गांव के बाहर बने खेत के घर में अपनी 65 वर्षीय पत्नी शांति देवी के साथ रहता था। परिवार के अन्य सदस्य गांव के अंदर बने मकान में रहते हैं। शनिवार की रात कल्याण और शांति देवी गांव में स्थित पुत्रों के घर भोजन करने के बाद खेत वाले घर में सोने लौटे। बताया जाता है कि कल्याण ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया। ...