एटा, अगस्त 13 -- खाना खाने के बाद रूपये मांगने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में कर्मी घायल हो गया। कान में चाकू लगने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के आगरा चौराहा निवासी हरीशंकर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आगरा चौराहा पर शिव शक्ति होटल है। आठ अगस्त को आरोपी उपेन्द्र, विकास निवासी काजीपुर बदनपुर सकरौली, विपन निवासी आगरा चौराहा जलेसर, तीन अज्ञात लोग आए और होटल पर खाना खाया। होटलकर्मी राकेश रूपये मांगे। आरोपी गाली-गलौज करने लगे। कर्मी ने मना किया। आरोपी विपन ने चाकू से कर्मी पर हमला कर दिया। कान पर चाकू लगने से वह घायल हो गया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने छह आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जलेसर पुलिस ने जांच शुर...