एटा, अक्टूबर 14 -- सोमवार रात को खाना खाने के बाद टहलने निकले दो दोस्तों को वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से दोनों युवकों की मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गए। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला गोविंददास निवासी आशीष यादव (32) पुत्र देवेंद्र यादव, विपिन यादव (34) पुत्र सतेन्द्र यादव उर्फ टैनी के घर पास-पास है। दोनों में काफी अच्छी दोस्ती थी। सोमवार रात को दोनों खाना खाने के बाद कायमगंज रोड पर टहलने निकल गए। बताया जा रहा है कि रात करीब नौ बजे किसी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने घरवालों को सूचना दी। जानकारी पर पहुंचे घरवाले स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को...