अमरोहा, सितम्बर 27 -- होटल पर खाना खाने के बाद एक परिवार के सात समेत आठ लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। उल्टियां शुरू होते ही तबियत बिगड़ने पर सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। परिवार के लोग जब शिकायत करने पहुंचे तो होटल मालिक ने उलटा उनके साथ गाली-गलौज की। हंगामे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में होटल मालिक व स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी खुर्द निवासी सलमान द्वारा डिडौली कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि 22 सितंबर की रात करीब आठ बजे उसके पिता बदले हसन, मां शमीमा के अलावा परिवार के अरमान, सरफराज, नौशाद, जैद व रियाज बानो सहित दोस्त रितेश जोया स्थित एक होटल पर खाना खाने गए थे। जहां खाना खाने के थोड़ी देर बाद ही सभी की तबि...