फिरोजाबाद, सितम्बर 22 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। सिरसागंज के सब्जी मंडी रोड निवासी 65 वर्षीय ओमप्रकाश प्रजापति पुत्र पातीराम शनिवार की रात घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकले थे। सब्जी मंडी के निकट उनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। खबर मिलने पर यहां पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से हादसे के संबंध में जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई वह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...